नई दिल्ली।आज सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई के चालीसवें दिन अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब सुप्रीम कोर्ट 23 दिन बाद अपना फैस्ला सुनाएगा। बता दें कि आज शाम पांच बजे तक का समय सुनवाई को पूरी करने के लिए दिया गया था। जबकि सुनवाई अपने तय वक्त से एक घंटे पहले ही खत्म हो गई। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पिछले सत्तर सालों से देश का सबसे विवादास्पद मसला रहा है। अब इस पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हुई है। आज सुनवाई का 40वां और आखिरी दिन है। बुधवार को चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया रंजन गोगई ने कहा कि अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि रोजाना सुनवाई का बुधवार को शाम पांच बजे समापन हो जाएगा। आपको बता दें कि मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि 70 साल पुराने विवाद पर बहस बुधवार को समाप्त हो जाएगी। सुनवाई के आखिरी दिन प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन से कहा कि एक घंटा उन्हें मिलेगा और एक घंटा मुस्लिम पक्ष को दिया जाएगा। भोजनावाकाश के बाद की सुनवाई में 45-45 मिनट शेष पांच पक्षों को दिए जाएंगे। भोजनावकाश के बाद तीन घंटे पांच बजे तक सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि ये तीन घंटे का समय पक्षकार आपस में बांट लें। इससे ज्यादा उन्हें नहीं सुना जाएगा। इस प्रकार कोर्ट बुधवार को फैसला सुरक्षित रख सकता है।

अपडेट

-सीजेआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि आज सुनवाई का आखिरी दिन होगा। अब सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने आॅक्सफोर्ड की एक किताब का हवाला दिया और राम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ नक्शा पेश किया जिस पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन नाराज हो गए और उन्होंने नक्शे के पांच टुक्कड़े कर दिए। हालांकि वकील के इस रवैये से सीजेआई रंजन गोगोई नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह उठकर चले जाएंगे।
सीजेआई गोगोई ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा का अयोध्या मंदिर को लेकर दी गई दलील पर कहा, ‘यदि इस तरह की बहस जारी रहेगी तो हम उठकर चले जाएंगे।’ इसपर हिंदू महासभा के वकील ने कहा, ‘मैं अदालत की बहुत इज्जत करता हूं। मैंने न्यायालय के शिष्टाचार को भंग नहीं किया है।’

अपडेट

– लंच के बाद फिर शुरू हुई सुनवाई, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका के केस के हटा दिया है लंच ब्रेक के बाद सुनवाई में जन्मस्थान पुनरोद्धार समिति की बहस शुरू हो गई है। कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका के केस के हटा दिया है। उन्होंने स्थल पर पूजा का अधिकार मांगा था। जल्दी ही सुनवाई खत्म हो सकती है।