मनोज वर्मा, कैथल:
शिक्षक दिवस पर ईगल्स क्लब की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। देर सांय हुए एक कार्यक्रम में क्लब ने स्कूलों की अध्यापिकाओं और अध्यापकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान दिया।
क्लब के प्रधान यशपाल तनेजा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुनीता चावला, संगीत खन्ना, मोनिका दीवान, अनु नरूला, सरोज अरोड़ा, सपना कॉलडा, गीता मलिक ,अंजू व पूजा चुघ, गीता नरूला, शेफाली पबरेजा व शम्मी कुमार शामिल थे। प्रधान यश तनेजा ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और शिक्षक को सही मार्गदर्शक बताते हुए उन्हें राष्ट्र निमार्ता की संज्ञा दी। मुख्य वक्ता महेंद्र खन्ना ने महान राष्ट्र नायक और शिक्षा शास्त्री पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि, वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को संवारने और बनाने का बड़ा दायित्व शिक्षक समाज पर है। बच्चों में उदारता, आपसी प्रेम, सेवाभाव और त्याग जैसे मानवीय मूल्य का संचार शिक्षक ही करता है। बच्चों को व्यवहारिक जीवन की सीख अध्यापक के माध्यम से ही मिलती है। क्लब के सचिव रोहित कॉलडा ने जहां मंच संचालन करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी वहीं शिक्षक को बच्चों में अनुशासन और मेहनत का पाठ पढ़ाने वाला भी कहा। अध्यापक शम्मी ने अपने अनुभव के आधार पर बाल गोपालों को सही शिक्षा देने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए तो अध्यापिका सपना कॉलडा व शेफाली ने बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए अध्यापकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष अरविंद चावला व संरक्षक गुरचरण सिंह टीवीएस सहित संदीप मलिक, रोहित कालरा, सुभाष कथूरिया, अर्शदीप, दीपक कथुरिया, सुरेंद्र अरोड़ा, रमणीक दीवान, ओम पबरेजा, राजीव, गुलशन थरेजा आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.