Aaj Samaj (आज समाज), E Swasthya Dham App,नीरज कौशिक, नारनौल : उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ई स्वास्थ्य धाम (eswasthyadham) ऐप बनाई गई है।
भक्त इस ऐप पर पंजीकरण अपलोड जरुर करें
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि चार धाम यात्रा पहले ही शुरू हो चुकी है। इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए यह ऐप लांच किया गया है। यह ऐप वर्तमान में चार धाम पंजीकरण पोर्टल से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक भक्त इस ऐप पर पंजीकरण अपलोड जरुर करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस ऐप के बारे में एक दूसरे लोगों को श्रद्धालुओं को जानकारी दें ताकि श्रद्धालु इस ऐप का फायदा उठा सकें।