E-Shram Portal के माध्यम से असंगठित श्रमिकों को दिया जा रहा विभिन्न योजनाओं का लाभ

0
233
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • दावों के निपटान के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने किया समिति का गठन
  • प्रवासी कामगारों, सन्निर्माण कामगारों, गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों आदि असंगठित कामगारों का बनाया जा रहा राष्ट्रीय डेटाबेस

Aaj Samaj (आज समाज), E-Shram Portal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
असंगठित श्रमिकों को सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से आकस्मिक जोखिम कवर करने सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसके लिए लाभार्थी का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है। इस योजना के पात्र ई-श्रम पंजीकरण के लिए अनुग्रह भुगतान के दावों के निपटान के लिए जिला में विभिन्न अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में इस कमेटी का गठन कर दिया गया है। वे खुद इस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर कार्य करेंगी।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित श्रम निरीक्षक समिति के सदस्य होंगे। वहीं सहायक श्रम आयुक्त, रेवाडी को जिला महेंद्रगढ़ के लिए पात्र ई-श्रम पंजीकरण के लिए अनुग्रह भुगतान के लिए स्वीकार किए गए दावे के निपटान और आवेदनों के सत्यापन के लिए नामांकित अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) शुरू की गई है। 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले ई-श्रम पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के लिए ऐसे आकस्मिक दावों के निपटान के लिए “ई-श्रम पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के लिए दुर्घटना दावों के लिए दिशानिर्देश” जारी हो चुके है।

उन्होंने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है। यह प्रवासी कामगारों, सन्निर्माण कामगारों, गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों आदि असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

ई-श्रम कार्ड के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

ई-श्रम पोर्टल पर आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाएं और इसके बाद रजिस्ट्रेशन ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी आने पर इसे भरना होगा। इसके बाद ई-श्रम फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें। एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आप इसे कुछ दिन में डाउनलोड कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत

अगर आप ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं, तो आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

ये हैं ई-श्रम योजना के फायदे

ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य सभी मजदूरों और किसानों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। इस योजना के तहत सरकार दुर्घटना पर 2 लाख रुपये बीमा देती है। साथ ही कुछ मजदूरों को किस्त के रूप में आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

ई-श्रम योजना का इन्हें मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले, घरेलू कामगार के साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी युवा, अन्य मजदूर और किसान इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़े  : Anganwadi Workers : सीडीपीओं ने आंगनवाडी यूनियन के पदाधिकारियों से की बातचीत, अनिश्चिकालीन आंदोलन को किया समाप्त

यह भी पढ़े  : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook