आज समाज डिजिटल, सिरसा:
E Shram Card Registration 2022: उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों का जीवन यापन सुधारने के लिए श्रम विभाग द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे है ताकि श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
Read Also: Covid and Omicron Positive Transgender: निरंतर हमलावर है ओमिक्रॉन, कोरोना की चपेट में ट्रांसजेंडर भी
योजना के तहत पात्र को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा E Shram Card Registration 2022
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार श्रमिकों के जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। श्रमिकों के पंजीकरण करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पात्र तक पहुचाने के लिए अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, आपकी दुकान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल, सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी का आॅनलाइन पंजीकरण करवाए। इस योजना के तहत पात्र को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा है तथा 5 लाख तक का मुत इलाज मिलता है।
Read Also: OP Dhankar Against Congress: आजादी की लड़ाई के श्रेय को कांग्रेस ने अपने तक ही सीमित रखा : ओपी धनखड़
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड व बैंक खाता जरूरी E Shram Card Registration 2022
डीसी ने बताया कि ई – श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति कि आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए, परन्तु जो व्यक्ति इनकम टैक्स जमा करता है तथा जो सीपीएस, एनपीएस इपीएफओ व इएसआईसी का सदस्य है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता। इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने आस पास के सीएससी मे पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-श्रम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए।
राशन कार्ड होगा लिंक E Shram Card Registration 2022
उपायुक्त ने बताया कि श्रम विभाग की योजना के तहत 2 लाख रुपये का मुत बीमा के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुत साईकल , मुत सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि शामिल है। उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा जिससे देश की किसी भी राशन दुकान से राशन मिल जाएगा।
Read Also: 36 Lakh Ponds Will be Developed: 36 लाख की लागत से तालाब होंगे मॉडल पोंड के रूप में विकसित
READ ALSO : परिवार बोला- कोरोना को भी गीत सुना देंगी स्वर कोकिला : Lata Mageshkar Updates
Read Also: अब ठीक हैं लता मंगेशकर, डॉक्टरों ने जारी किया हेल्थ अपडेट Lata Mangeshkar Health Update