Haryana News: हरियाणा में जल्द लांच होगा ई-कुबेर

0
99
Haryana News: हरियाणा में जल्द लांच होगा ई-कुबेर
Haryana News: हरियाणा में जल्द लांच होगा ई-कुबेर

15 अप्रैल से अंबाला से की जाएगी शुरुआत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही ई-कुबेर (अर्बन को-आपरेटिव बैंक) लॉन्च होगा। ई-कुबेर के लांच होने से ई-कुबेर लांच होने से ट्रेजरी और विभागों के बीच से बैंकों को हटा दिया जाएगा। विभाग से बिल जनरेट होने के बाद फिजिकल बिल ट्रेजरी और ट्रेजरी से ई-कुबेर के जरिए सीधे रिजर्व बैंक से उसकी पेमेंट हो जाएगी। ई-कुबेर की शुरुआत 15 अप्रैल से अंबाला से ही जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके लिए ट्रेजरी के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दिला दी गई है।

प्रदेश सरकार को होगा करोड़ों रुपए का लाभ

वर्तमान में प्रत्येक एंट्री करने पर बैंक को सरकार 45 रुपये देती है यानि एक बिल की पेमेंट करवाने पर 45 रुपये सरकार बैंक को देती है। ई-कुबेर लॉन्च होने से बैंक वाला सारा काम ट्रेजरी और रिजर्व बैंक ही करेगा। ट्रेजरी से ही बिल पास होंगे और ट्रेजरी से ही रुपये भी रिजर्व बैंक के माध्यम से सीधे संबंधित विभाग के खाते में भेज दिए जाएंगे। इस तरह बैंक को बीच से हटा दिया जाएगा। इससे प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का सालाना लाभ होगा।

किसानों को भी ई-कुबेर के माध्यम से किया जाएगा भुगतान

इस बार गेहूं के सीजन में किसानों की जितनी भी पेमेंट होगी वह बैंक के माध्यम से न होकर ई-कुबेर से ही होगी। ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि इस बार अंबाला के किसानों को अपनी गेहूं की राशि का भुगतान जल्द मिल जाएगा।बता दें कि बैंक के जरिए अधिकतम प्रतिदिन 10 करोड़ तक ही पेमेंट हो सकती है। इससे ज्यादा की पेमेंट करने में बैंक सक्षम नहीं होते लेकिन ई-कुबेर लांच होने से यह बाधा खत्म हो जाएगी क्योंकि सारी पेमेंट सीधे ही रिजर्व बैंक से होगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में फर्जी गरीबों को बीपीएल कैटेगरी से किया बाहर

ये भी पढ़ें : करनाल के शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर टीम बना जीते 3 करोड़ और थार