इशिका ठाकुर,करनाल:
उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को ब्लॉक निसिंग व असंध के गांव कुचपुरा, पक्का खेड़ा, बम्बरेहड़ी का दौरा कर ई-गिरदावरी पड़ताल के कार्यों का मौका निरीक्षण किया। उपायुक्त ने इस दौरान सिजरा, टैब व खेत में मौके पर खड़ी फसल से मिलान किया, जोकि सही पाया गया।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा
सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा ई-गिरदावरी पड़ताल का कार्य किसानों की सुविधा के लिए किया जा रहा है ताकि उन्हें फसल बेचते समय मंडियों में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने ई-गिरदावरी पड़ताल के लिए सबसे पहले निसिंग खंड के गांव कुचपुरा का दौरा किया, जहां पर खसरा नम्बर 27 का किल्ला नम्बर 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 15 में खड़ी फसल का मिलान सिजरा व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड टैब के माध्यम से किया जोकि सही पाया गया। इसके बाद उपायुक्त ने असंध खंड के गांव बम्बरेहड़ी का दौरा किया और खसरा नम्बर 37 का किल्ला नम्बर 7 व 14 को चैक किया जिसमें मौके पर खड़ी धान की फसल का मिलान सिजरा व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड टैब के माध्यम से किया, जोकि सही पाया गया। उपायुक्त इसके बाद पक्का खेड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खसरा नम्बर 50 का किल्ला नम्बर 15/1, 11, 14, 16 व 20 में खड़ी फसल का मिलान सिजरा व पोर्टल पर अपलोड ब्यौरे को टैब के माध्यम से किया जोकि सही पाया गया।
इस दौरान ये सभी रहे मौजूद
ई-गिरदावरी पड़ताल के दौरान उपायुक्त के साथ असंध के एसडीएम मनदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, असंध की तहसीलदार ललिता, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, निसिंग के नायब तहसीलदार सागरमल, कानूनगो राजकुमार, सुरेन्द्र, रमेश कुमार, रघुबीर, पटवारी विजय वीर, सुनील मान व दिनेश कुमार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अलग-अलग तरह की शर्ट्स बदल देती है लुक, जानिये कैसे
ये भी पढ़ें : बीतानी है गर्मी की छुट्टियां, हो जाएं तैयार, घूमने के लिए ये 5 स्थान
ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष
Connect With Us: Twitter Facebook