• फसलों के सही रिकार्ड तैयार करने के लिए पटवारी ई-गिरदावरी तथा कृषि विभाग जी-फसल एप के माध्यम से करवाई की जाएगी फसलों की गिरदावरी:-उपायुक्त अनीश यादव
    इशिका ठाकुर,करनाल:
    एफसीआर टीवीएसएन प्रसाद ने वीसी के माध्यम से फसलों की गिरदावरी को लेकर उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा कि निर्धारित समय अवधि में करवाए पूरा।

माध्यम से फसलों की गिरदावरी को लेकर उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिला में राजस्व विभाग के कर्मचारियों से ई-गिरदावरी तथा कृषि विभाग द्वारा जी-फसल एप के माध्यम से गिरदावरी का कार्य पूरा करवाए ताकि फसलों के रिकार्ड का मिलान सही तरीके से हो सके और किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडें।

जी-फसल एप के माध्यम से गिरदावरी करने के बारे में दिया प्रशिक्षण

E-Girdawari and Agriculture Department G-Fasal App

उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-गिरदावरी का कार्य पटवारियों द्वारा किया जाएगा तथा जी-फसल एप के माध्यम से कृषि विभाग सक्षम युवाओं गिरदावरी का कार्य करवाया जाना है। इस कार्य को सम्बन्धित क्षेत्र का पटवारी सुपरविजन करेगा तथा सक्षम युवाओं को इस बारे पूरी जानकारी देगें। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिला में एडीसी को नोडल अधिकारी बनाए तथा कृषि विभाग के डीडीए पूरे कार्य को देखेगें। राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के द्वारा की गई गिरदावरी का मिलान किया जाएगा ताकि फसलों का सही रिकार्ड तैयार हो सकें। वीसी में डॉ. सुल्तान सिंह ने पीपीटी के माध्यम से राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जी-फसल एप के माध्यम से गिरदावरी करने के बारे में प्रशिक्षण दिया।

वीसी में उपायुक्त अनीश यादव ने एफसीआर को आश्वासन दिया कि सभी दिशा निर्देशों की पालना की जाएगी और निर्धारित समय अवधि मेें ई-गिरदावरी तथा जी-फसल एप से गिरदावरी का कार्य पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

इस अवसर परअन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें

इस अवसर पर एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इन्द्री राजेश पुनिया, डीडीए डॉ. आदित्य प्रताप डबास, डीआईओ महिपाल सिकरी, तहसीलदार, कानूनगो तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें : जिला में 10 साल पुराने आधार अपडेट करने के कार्य जारी: उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : लगभग 21 वर्षीय युवक के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook