नई दिल्ली। अमेरिकी स्वास्थ्य प्राधिकारियों की जानकारी के मुताबिक ई-सिगरेट से अब तक अमेरिका में 18 लोगों की मौत हो गई है और 1,080 लोगों पर इसका प्रतिकूल असर हुआ है।
‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कहा, ”दुर्भाग्य से, इस बीमारी को अमेरिकी लोगों, खास कर युवाओं पर पड़ने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बढ़ने के लिहाज से देखें तो यह एक भयावह समस्या का महज छोटा सा हिस्सा हो सकता है।”
अमेरिका के कुछ राज्यों में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं भारत में ई-सिगरेट के सभी उत्पादों पर पूरी तरह प्रतिबंध लग चुका है।