Sonipat News: गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा

0
204
Sonipat News: गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा
Sonipat News: गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा

सोनीपत से सिंघु बॉर्डर तक चलाई जाएंगी पांच ई-बसें
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा रोडवेज विभाग सोनीपत में ई-बस सेवा शुरू करने जा रहा है। यह ई-बस सेवा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू होगी। शुरूआत में सोनीपत से सिंघु बॉर्डर तक पांच ई-बसें चलाई जाएंगी। इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ दिल्ली जाने वाले यात्रियों, औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों और छात्रों को मिलेगा। रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली रूट पर यात्रियों की अधिक संख्या के कारण इस रूट को प्राथमिकता दी गई है। आने वाले समय में अन्य रूटों पर भी ई-बसें चलाने की योजना है।

इन जगहों पर रुकेंगी ई-बसें

ई-बसों के लिए 19 स्टॉपेज तय किए गए हैं, जिनमें मुरथल, बहालगढ़, कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया और दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर प्रमुख हैं। ये बसें 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और इनमें 40 सीटें होंगी। ई-बसों को चार्ज करने के लिए मुरथल में एक खास स्टेशन तैयार किया गया है।

किराया मात्र 10 रुपए

यात्रियों को मात्र 10 रुपये में यात्रा की सुविधा मिलेगी। सोनीपत से सिंघु बॉर्डर तक हर 30 मिनट में बस सेवा उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों की भीड़ कम होने और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : प्रेमिका के हत्यारोपी पुलिस जवान ने किया सरेंडर

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : आग की चपेट में आए पुलिस अधिकारी, हालत गंभीर