Dwarka Expressway: मोदी ने देश की जटिल समस्याओं को अपने मजबूत इरादों से सुलझाया – रणबीर ढाका

0
148
सैकड़ो कार्यकताओं ने भारत माता की जयघोष से आसमान को गुंजायमान किया
सैकड़ो कार्यकताओं ने भारत माता की जयघोष से आसमान को गुंजायमान किया
  • द्वारिका एक्सप्रैस वे के उद्धघाटन पर गुरुग्राम पहुंचे भाजपाई, ढाका ने दिखाई हरी झण्डी।

Aaj Samaj (आज समाज), Dwarka Expressway, 11 मार्च, रोहतक:
द्वारिका एक्सप्रैस वे के उद्धाटन करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन सुनने रोहतक से भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका के नेतृत्व में गाड़ियों के काफिल के साथ गुड़गांव पहुंचे सैकड़ो कार्यकताओं ने भारत माता की जयघोष से आसमान को गुंजायमान किया। भाजयुमो निमवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि रोहतक के झज्जर बाईपास स्थित एक रुपया चैंक से गाडियों के काफिले को हरी झण्डी दिखाई गई।

10 सालों मे देश की जटिल से जटिल समस्याओं को सुलझाया

भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका ने काफिले को रवाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मजबूत इरादो से पिछले 10 सालों मे देश की जटिल से जटिल समस्याओं को सुलझाया है। उन्होनें कहा कि हरियाणा का माहौल भाजपा के पक्ष में है और जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनता देखने के लिए उत्सुक है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व बहुत कमाल का है क्योकि मोदी सरकार ने एक झटके में धारा 370 को हटाने का काम किया।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजयुमों नवीन ढुल ने अपना वक्तव्य पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीबों के वोट से तो मतलब है, गरीबों के दुख और समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। कांगे्रस देश की जनता को कंफ्यूज करने का काम कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर बना और उसमें श्रीराम लला विराजमान हो गये।

इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला महामंत्री सुखबीर चंदेलिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजयुमों नवीन ढुल, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार सुनारियां, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा शमशेर कलिंगा, पं. लोकेश शर्मा, इंजी अनुज कौशिक, मंडल अध्यक्ष कलानौर भाजयुमों मुकेश पाराशर, मंडल अध्यक्ष महाराजा सूरशैन मंडल मन्नूरंजन, अजय खुंडिया, पदम ढुल एवं शिवकुमार परमार सहित सैकड़ों लोग द्वारिका एक्सप्रैस वे के उद्धाटन के अवसर पर गुरुग्राम के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Stage : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा सृष्टि युवा संगम के लिए चयनित

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Narnaul : डा. अजय चौटाला के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर कल

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन