76वें संत निरंकारी वार्षिक समागम के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए 

0
198
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : जिलाधीश वीरेन्द्र कुमार दहिया ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) के तहत 28 से 31 अक्तूबर तक समालखा भौडवाल माजरी में आयोजित किए जा रहे 76वें संत निरंकारी वार्षिक समागम के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार समालखा के नायब तहसीलदार राहुल राठी को मंच और डी एरिया, पंडाल एरिया और सेंटर कमाण्ड सेन्टर वन और ड्रोन-2 में, बीडीपीओ समालखा नितिन यादव को रिहायशी क्षेत्र खाद्य एवं कैंटीन इंटर पोस्ट व नजदीक रेलवे स्टेशन क्यूआरटी-3 और 4 व सीसीटीवी कंट्रोल रूम-4 और पार्किंग नंबर-4 में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार बापौली को प्रोटोकॉल डयूटी, कानून व्यवस्था और खाद्य प्रबंधन हेतु डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। एसडीओ समालखा लोक निर्माण विभाग शैलेन्द्र भाटिया, एसडीओ पशुपालन विभाग डॉ. अश्वनी मौर, वेटरनरी सर्जन डॉ. नीरज शर्मा, डॉ अनील कुमार और डॉ. संदीप कुमार को आरक्षित डयूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर रखा गया है। समालखा एसडीएम अमित कुमार इस कार्य के लिए ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।