Aaj Samaj (आज समाज),Dussehra Festival,पानीपत : मॉडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा पर्व में श्री रामस्वरूप ने अग्नि बाण छोड़ पाप स्वरूप रावण का अंत किया। सांसद संजय भाटिया सबसे पहले इसी दशहरा पर्व पर पहुंचे थे, उनकी पत्नी अंजू भाटिया भी उनसे मिलने के स्टेडियम में ही आई थी। संस्था के पदाधिकारियों ने शिवाजी स्टेडियम की लाइट व्यवस्था के बारे में भी बात की। संस्था के पदाधिकारियों का आरोप है कि शिवाजी स्टेडियम में एक भी लाइट नहीं जलाई। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी हुई। कार्यक्रम में विशेष रूप से लैय्या सभा, राधा श्री कृष्ण मंदिर व राधा रमण मंदिर विराट नगर सभा का विशेष योगदान रहा। मौके पर प्रधान तरुण गांधी, महासचिव मनोहर लाल, उपप्रधान शिव मल्होत्रा, राजेश्वर गर्ग, सहसचिव मोहित जग्गा, अंकुर मौजूद रहे।
- Foreign Citizenship OECD Report: विदेशों की नागरिकता लेने में भारतीय टॉप पर, अमेरिका पहली पसंद
- UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा
- Rajasthan Incident: गलती से ट्रिगर दबने से चली गोली, जबड़े व सिर को पार कर गई
Connect With Us: Twitter Facebook