Dussehra Festival Celebrated With Great Pomp In Panipat : पानीपत में बड़ी धूम-धाम से मनाया दशहरा उत्सव 

0
146
Dussehra Festival Celebrated With Great Pomp In Panipat
Dussehra Festival Celebrated With Great Pomp In Panipat
  • पानीपत में 5 जगहों पर हुआ रावण दहन, शहर में रूट डायवर्ट, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नजर
  • युवक के साथ हुआ हादसा, पुतलों के बीच में लगी लोहे की सीढ़ी युवक के ऊपर गिर गई
Aaj Samaj (आज समाज), Dussehra Festival Celebrated With Great Pomp In Panipat, पानीपत : जिला में विजयादशमी की धूम रही। पानीपत में रावण ही नहीं बल्कि रावण के साथ लंका दहन भी किया गया। रावण दहन को लेकर शहर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।  जिला में मुख्य रूप से सेक्टर- 24-25, शिवजी स्टेडियम, सेक्टर 13 -17 सहित पांच स्थानों पर शाम 5.41 पर रावण दहन किया गया।  वहीं सेक्टर 24  के दशहरा ग्राउंड में दहन के बाद जली हुई लकड़ी उठाने के लिए एक शख्स नजदीक गया तो उसके ऊपर पुतलों के बीच में लगी लोहे की सीढ़ी आकर गिर गई, उसके सर पर गंभीर चोट लगी। घायल की पहचान बलजीत नगर निवासी 35 वर्षीय वेद प्रकाश के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी के साथ रावण दहन देखने आया था।

नगर वासियों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर दशहरा उत्सव का आनन्द लिया

श्री राम दशहरा कमेटी (रजि) बरसत रोड पानीपत की ओर से दशहरा उत्सव सेक्टर 13-17 के हुडा ग्राऊंड में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। नगर वासियों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर दशहरा उत्सव का आनन्द लिया। दोपहर 2.30 बजे रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों का पंडित सुरेन्द्र शर्मा द्वारा विधिवत रूप से मन्त्रोंच्चारण से पूजन कराया गया। इस पूजन में ऋषिकेश से पधारे महन्त लोकेश दासजी महाराज, संजय भाटिया सांसद, प्रमोद विज विधायक, पानीपत शहरी, पूर्व विधायिका रोहिता रेवड़ी व सुरेन्द्र रेवड़ी, डा. दिनेश वशिष्ट एवं डाॅ सुमन वशिष्ट रामा अस्पातल व गोयल ट्रेडर्ज से गोयल परिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार, राज्य सभा सांसद, संजय भाटिया, सांसद करनाल लोकसभा, महीपाल ढांडा विधायक पानीपत ग्रामीण, जितेन्द्र अहलावत, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद पानीपत, विजय जैन पार्शद, मुकेश टुटेजा, राहुल नरवाल नगर आयुक्त, राजेश त्रिखा, आई आर एस, सुप्रसिद्ध समाज सेवी, मेहमानों में विशेष तौर पर चन्द्र शेखर शर्मा, प्रवीन मुंजाल, सतीश ढींगड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यूथ विंग के सेवक चप्पे-चप्पे पर ड्यूटी दे रहे थे

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बरसत रोड आश्रम से आई बिन्दु बहन ने अपना पावन आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीत कौर, मेयर, पानीपत व सह अध्यक्षता अनीता परूथी, पार्षद वार्ड नं 1,  पवन गोगलिया, पार्षद वार्ड नं 2 ने की, पार्षद अनिल बजाज, अंजली शर्मा, गुरू हाजी साधना इत्यादि, सभी अतिथियों का फूल मालाओं, शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। दशहरा स्थल के चारों ओर 25 स्वागत द्वार बनाए गए थे। आपातकालीन चिकित्सा सेवा, फायर ब्रिगेड व जल सेवा की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की गई थी। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के अतिरिक्त कमेटी के यूथ विंग के सेवक चप्पे-चप्पे पर ड्यूटी दे रहे थे। पूरा दशहरा स्थल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कैद था। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरों की व्यवस्था भी की गई थी। आने जाने वाले हर व्यक्ति पर इस कैमरे से पैनी दृष्टि रखी जा रही थी।

जुगनी ढोल पार्टी ने हैरतअंगेज भंगड़ा एवं करतब दिखाए

डी.एस.पी सुरेश सैनी सिटी, एस.एच.ओ सेक्टर 13-17, बिलासा राम, सी.आई.ए-1 दीपक व एस.एच.ओ महिला थाना आशा अपनी पूरी टीम के साथ दशहरा स्थल पर व्यवस्था बनाते हुए चप्पे-चप्पे पर निगरानी हेतु पूरा दिन उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा मीडिया एवं प्रेस कर्मियों के लिए विशेष मचान बनाए गए थे। सायं 4 बजे से ही चारों ओर से श्री राम लखन की झांकियां एवं हनुमान स्वरूप बैंड-बाजों, डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ झूमते हुए दशहरा स्थल पर पहुंच रहे थे। दशहरा स्थल पर महावीर स्वरूपों व सेवकों के लिए पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की गई थी। देखते ही देखते सांय 5.30 बजे दशहरा स्थल हजारोें नगरवासियों से भर गया। दशहरा स्थल पर पंजाब से आए जुगनी ढोल पार्टी ने हैरतअंगेज करतब एवं भंगड़ा दिखाते हुए सभी भक्तजनों का मन मोह लिया। किन्नरों में मुख्य रूप से साधना व उनकी शिष्या सोनिया विषेश रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने शांति के प्रतीक गुब्बारों को आकाश में उड़ा कर सभी के लिए शांति की कामना की।
सारे कार्यक्रम की ड्रोन द्वारा निगरानी की गई
महासचिव सुभाष गुलाटी व प्रवक्ता भूषण मदान ने बताया कि सायं 5.41 बजे श्रीराम लक्ष्मण द्वारा अग्नि बाण छोड़ की रावण, मेघनाद व कुम्भकरण के पुतलोें का दहन किया गया। प्रधान भीम सचदेवा व उपप्रधान हरबंस आनन्द व कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा इस शानदार आयोजन की सफलता पर व सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। उपप्रधान सुभाष बठला ने पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं व जनता जनार्दन का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। सारे कार्यक्रम की ड्रोन द्वारा निगरानी की गई।