Aaj Samaj (आज समाज), Dussehra Committee Sanauli Road, पानीपत : दशहरा कमेटी सनौली रोड के तत्वावधान में एक बैठक पानीपत की हनुमान सभाओं के साथ हुई। जिसमें आने वाले दशहरा पर्व के लिए हनुमान स्वरूपों की सुविधा के लिए सभाओं से सुझाव लिए गए एवं उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। हुडा सेक्टर 25 स्थित दशहरा कमेटी द्वारा संचालित मंदिर श्री रघुनाथ धाम में दशहरा कमेटी की बैठक श्री हनुमान चालीसा के साथ शुरू हुई। बैठक में प्रधान रमेश माटा ने नगर के सभी हनुमान स्वरूपों से वार्ता करते हुए दशहरा पर्व के दौरान होने वाली असुविधाओं की जानकारी लेकर उनपर विस्तार से चर्चा की।

रावण दहन का काउण्ट डाउन बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा

माटा ने दशहरा पर्व की सारी रूपरेखा बताते हुए इस वर्ष दशहरा स्थल पर रावण दहन से 12 मिनट पूर्व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और उसके बाद रावण दहन का काउण्ट डाउन बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। माटा ने बताया कि दशहरा पर्व की शोभायात्रा नई सब्जी मण्डी से शुरू होकर भीम गोडा मन्दिर, सेठी चौक, अमर भवन चौक, संत भाई नरैण सिंह गुरूद्वारा रोड, सनौली रोड़ से होती हुई, सांई बाबा चौक, ऐंजल माल, शिव मन्दिर से होते हुए दशहरा स्थल पहुँचेगी। उन्होंने अपील की कि कोई भी संस्था अपनी झांकी को व्यस्ततम बाजारों में न रोके और डी.जे का उपयोग न करें। इस अवसर पर सालासर धाम से लाया गया सिन्दूर सभी हनुमान सभाओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर तिलक राज छाबड़ा, शाम सुन्दर बतरा, हरबंस लाल अरोड़ा, वेद बांगा, कैलाश नारंग, प्रीतम गुलाटी, विजय चौधरी, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, हिमांशु बांगा, किशन लाल शर्मा, दीपक मल्होत्रा, सागर रेवड़ी, दीनानाथ, सूरज बरेजा, स्वप्निल जुनेजा आदि उपस्थित थे।