Aaj Samaj (आज समाज),Dussehra Committee Sanauli Road Panipat,पानीपत: दशहरा कमेटी सनौली रोड (रजि.) की एक मीटिंग नगर निगम मेयर अवनीत कौर एवं पार्षद रविन्द्र भाटिया के साथ हुई जिसमें प्रधान रमेश माटा ने दशहरा पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का रूट बताया और उस मार्ग पर पैच वर्क, सफाई व्यवस्था एवं अन्य मुश्किलों के बारे में बताया। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि कमिश्नर से इन रूट को ठीक करने के बारे में परमीशन ले ली गई है और इन पर जल्दी काम शुरू होगा, मार्ग पर पैच वर्क एवं रिपेयर का काम कल यानि 5 अक्तूबर से शुरू किया जाएगा।

हनुमत स्वरूपों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा

उन्होंने आश्वासन दिया कि दशहरे के दिनों में नंगे पैर चल रहे हनुमत स्वरूपों एवं उनके साथ चल रहे सेवादारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गंगापुरी रोड पर सीवरेज डाले जाने का काम होना है जिस पर बाद में सड़क बनाई जाएगी इसलिए उन्होंने सभी हनुमत संस्थाओं से अपील की कि सभी संस्थाएं हुडा एवं दशहरा ग्राउण्ड जाने के लिए महावीर दल, सांई बाबा चौक वाले मार्ग का प्रयोग करें तथा गंगापुरी रोड से बचें। इस अवसर पर पार्षद रविन्द्र भाटिया ने उम्मीद जताई कि समय से पहले पैच वर्क के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के कोन्ट्रेक्टर, रोड इंस्पैक्टर भी मौजूद रहे। मीटिंग में प्रीतम गुलाटी, चिमन सेठी, हरबंस लाल अरोड़ा, पंकज सेठी, अजय आहुजा, अमित तनेजा, स्वप्निल जुनेजा, विजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।