Dussehra Committee Reg. Sanoli Road Panipat : उपायुक्त एवं एस.पी. को दशहरा उत्सव के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया

0
272
Dussehra Committee Reg. Sanoli Road Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Dussehra Committee Reg. Sanoli Road Panipat,पानीपत :  दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड के पदाधिकारी प्रधान रमेश माटा के नेतृत्व में उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया एवं एस.पी. अजीत सिंह शेखावत से मिले एवं उन्हें आगामी 24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के लिए बतौर मुख्य अतिथि सादर आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्रधान रमेश माटा ने दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर उपायुक्त को जानकारी दी एवं दशहरा मेले में सुरक्षा उपलब्ध करवाने को लेकर बात की गई। प्रधान रमेश माटा ने पानीपत की गौरवशाली हनुमत स्वरूप परम्परा के बारे में उपायुक्त दहिया को अवगत करवाया। इस अवसर पर उन्हें दोशाला ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दाऊ जी महाराज, सूरज दुरेजा, प्रीतम गुलाटी, रमन पाहवा, अमित तनेजा आदि उपस्थित थे।