Dussehra Committee Reg. Sanauli Road के सदस्यों ने दशहरा ग्राउंड में भूमि पूजन किया एवं दशहरा पर्व से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया 

0
164
Dussehra Committee Reg. Sanauli Road
Dussehra Committee Reg. Sanauli Road
Aaj Samaj (आज समाज),Dussehra Committee Reg. Sanauli Road,पानीपत: सर्वप्रथम दशहरा कमेटी सनौली रोड के सभी सदस्य रविवार को हुडा सेक्टर 25 स्थित जिमखाना क्लब के सामने दशहरा ग्राउंड में एकत्र हुए जहां पर भूमि पूजन किया गया। एवं इसके पश्चात श्री रघुनाथ धाम में वीरेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में सदस्यों की एक जनरल मीटिंग हुई। मीटिंग की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा के पाठ से प्रारंभ हुई। वीरेन्द्र सोनी ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा कमेटी सनौली रोड की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कमेटी से जुड़े हुए सभी  सेवक बढ़चढ़कर अपनी सेवाओं में भाग लें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करे जिससे दशहरा कमेटी की छवि को ठेस पहुँचे। पुरूषोत्तम शर्मा, दविन्द्र रेवड़ी, पूर्व मेयर स. भूपेन्द्र सिंह, सूरज दुरेजा ने अपने उत्साही सम्बोधन से मीटिंग में अपने विचार रखे।

शोभायात्रा मार्ग के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी

पूर्व मेयर भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबा गंगापुरी रोड से गुजरने वाले हनुमत स्वरूपों एवं भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गंगापुरी रोड के गड्ढों को मिट्टी से भरा जाएगा और उस पर कारपेट बिछाया जाएगा। तत्पश्चात प्रधान रमेश माटा ने अपने संबोधन में कहा कि दशहरा ग्राउंड में भाग लेने वाली सभी संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी सेवादार को प्रवेश नहीं मिलेगा। सी.सी.टी.वी कैमरे के माध्यम से पूरे शोभायात्रा मार्ग के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी। यूटयूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से दशहरा उत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि घर बैठे भी विजयदशमी महोत्सव का आनंद लिया जा सके।

पुतलों में सभी को कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा

इस बार 5 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 38 मिनट तक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से पूरे वातावरण को राममय किया जाएगा। इसके बाद पहली बार दशहरा दहन से 3 मिनट पूर्व एल.ई.डी स्क्रीन पर काउंटडाउन शुरू किया जाएगा, जैसे जैसे रावण दहन का समय नजदीक आएगा लोगों का उत्साह बढ़ता जाएगा। माटा ने कहा इस बार रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों में सभी को कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। जो रोमांचकारी होगा। उन्होंने सभी हनुमान सभाओं से अपील की इस बार डी.जे. का प्रयोग न करें, ढोल नगाड़ों के साथ हनुमान स्वरूप नगर परिक्रमा करें। रावण दहन से 3 घंटे पूर्व संजय चौक व बबैल नाके से ट्रेफिक को डायवर्ट करने का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा। मीटिंग में सभी सेवाओं की व उनके करने बारे सूक्ष्मता से समीक्षा की गई। सभी सदस्यों ने अपनी अपनी सेवाओं को बड़े ही हर्षोल्लास से करने का आश्वासन दिया।

प्रसाद के स्टॉल लगाने वालों का पटका पहनाकर सम्मानित किया जाएगा

माटा ने शोभायात्रा में प्रसाद आदि के स्टॉल सड़क से हटकर लगाने का आग्रह किया एवं प्रसाद के डोने पत्तों के लिए डस्टबिन रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रसाद के स्टॉल लगाने वालों का पटका पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सिख युवा संगठन ने भी शोभयात्रा में संचालन में अपनी पूरी सेवा देने का आश्वासन दिया। मीटिंग में तिलक राज छाबड़ा, प्रीतम गुलाटी, डा. रमेश चुघ, शाम सुन्दर बतरा हरबंस लाल अरोड़ा, बसंत रामदेव, महेन्द्र पसरीचा, लीला कृष्ण भाटिया, कृष्ण लाल शर्मा, जयदयाल तनेजा, चुन्नी लाल चुघ, सुरेन्द्र जुनेजा, किशोर अरोड़ा, कृष्ण वधवा, तरूण छौकरा, अमित तनेजा, रविन्द्र शर्मा, हिमांशु अरोड़ा, सूरज बरेजा, मोहित आहुजा, अजय आहुजा, राघव रामदेव, प्रतीक जुनेजा, विजय चौधरी, रोहित अग्घी, पंकज सेठी, डिम्पी अरोड़ा, दर्शन रामदेव, धीरज बांगा, पवन जुनेजा, स्वप्निल जुनेजा आदि उपस्थित थे।