Aaj Samaj (आज समाज), Dussehra 2023, नई दिल्ली: देशभर में आज दशहरे की धूम है और इस मौके पर देश के हर जिले और छोटे-बड़े इलाकों में पार्क रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुलतों से सज गए हैं। शाम को इन पुतलों का दहन किया जाएगा। हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में दुनिया का सबसे ऊंचा 171 फुट का रावण बनाया गया है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों के पहुुंचने का सिलसिला सुबह से जारी है।
पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों का अंत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व अन्य अन्य नेताओं ने देशवासियों को दशहरे की बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।
अमित शाह का संदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा, समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है। पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!
इसलिए मनाया जाता है पर्व
रामायण के अनुसार, रावण ने माता सीता का अपहरण किया था जिसके बाद भगवान राम ने रावण के साथ युद्ध किया और उसका वध कर दिया था, जिसके बाद से दशहरा अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाने की परंपरा है।
यह भी पढ़ें :
- Kartarpur Corridor Unites: भारत-पाक बंटवारे के दौरान बिछड़े चचेरे भाई-बहन सोशल मीडिया के जरिए 7 साल बाद मिले
- Weather Report: उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पूर्वोत्तर में बारिश का अनुमान, ‘हामून’ का भी अलर्ट
- Hamas Hostages News: इजरायल से जंग के बीच हमास ने छोड़े दो और बंधक
Connect With Us: Twitter Facebook