Haryana Assembly Election : दुष्यंत ने जींद के उचाना से भरा पर्चा

0
217
दुष्यंत ने जींद के उचाना से भरा पर्चा
दुष्यंत ने जींद के उचाना से भरा पर्चा

बोले- सैनी कटी पतंग जैसे, करनाल के लिए गला फाड़ते रहे, लाडवा में गिरे
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रकिया 12 सितंबर तक चलेगी। पहले दिन जननायक जनता पार्टी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोड शो निकालते हुए जींद के उचाना में नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी। उनके साथ उनकी विधायक मां नैना चौटाला भी मौजूद रहीं। नॉमिनेशन के बाद चौटाला सीएम नायब सैनी पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि मैं तो पहले ही कहता था कि नायब सैनी कटी पतंग की तरह हैं। वह गला फाड़-फाड़कर चिल्लाते रहे कि करनाल से लड़ूगा, लेकिन उनकी पतंग लाडवा में जाकर गिरी। अगली बार जनता वहां से भी वोट की चोट मारकर बाहर निकाल देगी। नामांकन भरने से पहले उन्होंने जजपा आॅफिस में हवन किया। जजपा इस बार आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बीते बुधवार को पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।