Kaithal News: कैथल के गांव बलबेहड़ा में दुष्यंत चौटाला का विरोध

0
235
कैथल के गांव बलबेहड़ा में दुष्यंत चौटाला का विरोध
Kaithal News: कैथल के गांव बलबेहड़ा में दुष्यंत चौटाला का विरोध

किसानों ने पूर्व डिप्टी सीएम को गांव ने नहीं करने दी एंट्री, कार्यक्रम रद्द
Kaithal News (आज समाज) कैथल: साढ़े चार साल तक सत्ता का सुख भोग चुके पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के लिए इस बार का चुनाव आफत बन चुका है। चार माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में भी दुष्यंत चौटाला को चौतरफ विरोध का सामना करना पड़ा था। नतीजा यह निकला की जजपा की लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हार हुई। यहां तक कि हिसार से जजपा प्रत्याशी व दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला तीसरे नंबर पर रही। लगता है इस विस चुनाव में भी किसान आंदोलन दुष्यंत चौटाला का पीछा नहीं छोड़ रहा। यहां तक कि जिस विस सीट से 2019 में चुनाव जीतकर दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे। उस उचाना कलां विस क्षेत्र भी कुछ दिन दुष्यंत चौटाला को विरोध का सामना करना पड़ा था। इसी कड़ी एक गांव का नाम ओर जुड़ गया है। यह गांव है कैथल जिले के गुहला-चीका विस क्षेत्र का बलबेहड़ा गांव। यहा दुष्यंत चौटाला जजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार बाजीगर के पक्ष में चुनाव-प्रचार करने आए थे। जैसे ही यह बात किसानों को पता चली तो उन्होंने गांव के बाहर ही दुष्यंत चौटाला को रोक लिया। इस दौरान किसानों ने दुष्यंत चौटाला को खरी-खरी सुनाई। विरोध को बढ़ते देख दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ा।

दुष्यंत को दिखाए काले झंडे

दुष्यंत के आने की सूचना मिलते ही किसान गांव जाने वाले मुख्य रास्ते पर खड़े हो गए। किसान हाथों में काले झंडे लिए थे। गांव में दुष्यंत का कार्यक्रम मंदिर परिसर में रखा गया था। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो कार्यक्रम स्थल एक कार्यकर्ता के घर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन लोग वहां भी पहुंच गए। इसके बाद दुष्यंत को जनसभा रद्द करनी पड़ी और रास्ता बदलकर निकलना पड़ा।

यह भी पढ़ें : JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर होगा मतदान