Dushyant Chautala’s Increasing Popularity : दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से हरियाणा के तीन राजनीति परिवारों की नींद हराम : जयदेव नौल्था

0
237
Dushyant Chautala's Increasing Popularity
जिला प्रैस प्रवक्ता जयदेव नौल्था
Aaj Samaj (आज समाज),Dushyant Chautala’s Increasing Popularity, पानीपत : जजपा के जिला प्रैस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया कि प्रदेश के युवा उपमुख्यमन्त्री दुष्यंत चौटाला की आज हरियाणा में नहीं अपितु पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी लगातार लोकप्रियता बढ़ रही हैं।  इस बढ़ती लोकप्रियता ने प्रदेश के 3 राजनीतीक परिवारो के सदस्यो की नींद हराम कर दी है। जयदेव नौल्था ने कहा कि पूर्व सी.एम.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा , इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला तथा पूर्व केंद्रीय मन्त्री बीरेन्द्र सिंह डूमरखां के परिवारक सदस्यों को दुष्यंत चौटाला नाम का फ़ोबिया हो गया तथा युवा नेता दुष्यंत उनके सपनो में भी आने लगे हैं। जिसके चलते इन तीनो नेताओ एम् इनके परिवार के सदस्य हर वक्त कोई न कोई झूठा आरोप दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी पर लगाते रहते हैं एम् हर समय उनकी जुबान पर दुष्यंत का ही नाम रहता हैं। इन तीनो नेताओ के अलग-अलग राजनीती दल हैं, परंतु युवा दुष्यंत के खिलाप तीनो पर्दे के पीछे हाथ मिला रखे हैं। जयदेव नौल्था ने कहा की इसके विपरीत दुष्यंत चौटाला तथा जजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओ के आधारहीन बयानों का जवाब न देकर प्रदेश हित में दिन-रात लगे रहते हैं तथा जजपा को प्रदेश व् अन्य राज्य में मजबूत करने में लगे रहते हैं। जयदेव नौल्था ने बताया की 2 अक्टूबर को जींद में चौधरी बीरेंद्र ने मेरी आवाज़ सुनो कार्यक्रम में अपने समर्थकों के समक्ष अपनी आवाज़ सुनाई, जिसमे सर्फ दुष्यंत के बारे मेँ अनाब-सनाब आरोप दोहराया जोकि पिछले लगभग 6 महीने पहले उन पर तथा जजपा पर आरोप लगते आए हैं।