Jind News: उचाना में दुष्यंत चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर अटैक

0
79
उचाना में दुष्यंत चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर अटैक
उचाना में दुष्यंत चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर अटैक

मैं तो मैदान में आ गया, उनसे पूछ लें छोड़कर तो नहीं भागेंगे:
Jind News (आज समाज) उचाना: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी जींद के उचाना हलके में लोगों से मुलाकात की। उचाना मंडी में लेबर शैड के नीचे लोगों को संबोधित किया, बड़ौदा सहित विभिन्न गांवों के दौरे भी दुष्यंत ने किए। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के परिवार पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा कि वे तो पहले ही कहते रहे हैं कि उचाना से चुनाव लडूंगा, अब उनसे पूछ लो कि वो मैदान छोड़ कर भागेंगे तो नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे पर वो शक करते थे, मुझे अपने ऊपर शक नहीं हुआ। अब मुझे उन पर शक होने लगा है कि ये देखते हुए कि मैं मैदान में आया गया, कहीं वो मैदान छोड़ कर न भाग जाएं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सीएम ने आढ़त को लेकर बहुत बड़ा झूठा वादा आढ़तियों से किया है। धान की परचेज नवंबर में शुरू होगी, नवंबर तक तो अगली सरकार बन चुकी होगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि न राम राजी, न राज राजी। न तो बारिश हो रही और न किसान के खेत मे पानी आ रहा। जो लोग कहते थे हम 1 लाख रोजगार 4 महीने में दे देंगे, उनका एक इश्तिहार तक नहीं आया। उचाना के जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा नान स्टॉप अपराध में हुआ है। कल भी तीन घटनाएं हुई है। निरंतर अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। आज अपराध के अंदर हरियाणा नॉन स्टॉप है। पुलिस को सख्ती करनी चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेलों इंडिया में भेदभाव हरियाणा के साथ हुआ है। जहां 40 प्रतिशत खेल इंडिया का बजट एक प्रदेश को दिया गया। जो प्रदेश मेडल लाता है, उसमें कटौती की गई। ये सब ने देखा है। हमें भी आवाज उठानी चाहिए। खेलों इंडिया का बराबर बजट मेडल के हिसाब से मिले।