Aaj Samaj (आज समाज),Dushyant Chautala Meeting in Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल:पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शाम 4 बजे चंदाना गेट, रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बारे में प्रेसवार्ता में बोलते हुए कुरुक्षेत्र लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार पालाराम सैनी ने कहा कि इस जनसभा में पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और कार्यक्रम को लेकर सभी आमजन और कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है। जनसंपर्क अभियान के बारे में बोलते हुए सैनी ने कहा कि वे गांव-गांव और शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंच रहे हैं और लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। पाला राम ने कहा कि जनता अब कांग्रेस-भाजपा के जुमलों व झूठे वायदों में न आकर जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी पाला राम को विजयी बनाएगी।
शहर के 5 सैनी पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए पालाराम ने कहा कि सभी पार्षद उनके छोटे भाई हैं और उन सभी का सहयोग और समर्थन उन्हें मिल रहा है। सैनी ने कहा कि केवल सैनी ही नहीं बल्कि शहर के अन्य कई पार्षद, पूर्व पार्षद भी उन्हें धरातल पर सपोर्ट करेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जननायक जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी प्रचार-प्रसार के लिए लोकसभा क्षेत्र में अपना अभियान चलाएंगे। पाला राम ने कहा कि शाम को उन्होंने ऋषि नगर, गांधी नगर सहित अनेक वार्डो में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे हैं। सभी का आशीर्वाद ले रहे हैं और 25 मई को एक-एक वोट जजपा के चुनाव निशान चाबी पर डालने की अपील कर रहे हैं। पाला राम ने सभी लोकसभा क्षेत्रवासियों को जनसभा में बढ़ चढ़कर पहुंचने की अपील की।
इस मौके पर उनके साथ जेजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सेवा सिंह बालू, बलबीर सिंह सहित जेजेपी के कैथल जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, चंद्रभान दयोरा, दीप मलिक चेयरमैन जिला परिषद कैथल, राजू ढुल पाई, अनिल चौधरी, कैथल हल्का प्रधान मा प्रेम ग्योंग, कृष्ण बाजीगर सरपंच कांगथली, हरपाल विर्क, विक्रम म्योली,जयबीर ढांडा, विजय सैनी, दर्पण मित्तल, बलवान कोटड़ा, राजेश राणा फरल,, सुभाष सरपँच सिसला, अशोक हरिगढ़ किंगन, दरबारा सिंह कुराड़, संदीप, गौरव, रतनलाल, कैप्टन बलजीत मोर, राजीव शर्मा, मनीष सैनी, बंटी सैनी, दीपक फौजी, सुरेन्द्र सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।