• आज के समय में बापू बेटा अपने से बाहर सोचते ही नहीं, उन्होंने 10 साल तक देश को लूटा है, उचाना से चुनाव लडने पर बोले इसमें कोई शक , हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा – दुष्यंत चौटाला

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy CM Dushyant Chautala,करनाल, 7जनवरी, इशिका ठाकुर : नव संकल्प रैली में पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा पिता पुत्र को निशाने पर लिया , चौटाला ने कहा कि बाबू बेटा अपने से बाहर नहीं सोच सकते उनका माई सेल्फ का एजेंडा है । हरियाणा की 63 हजार एकड़ भूमि प्राइवेट बिल्डर को दी ये सुप्रीम कोर्ट में साफ हो गया है । हुड्डा राज की एक भी भर्ती ऐसी नही है जिसको कोर्ट ने स्ट्राइक डाउन नही किया है । युवा के साथ खिलवाड़ किया ।

करनाल लोकसभा की घरौंडा अनाज मंडी में रविवार को जननायक जनता पार्टी की नव संकल्प रैली आयोजित हुई।
ये रैली करनाल लोकसभा की थी, इस रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता अजय सिंह चौटाला समेत कई और नेता भी पहुंचे। रैली के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक-एक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घर-घर जाकर पार्टी द्वारा किए गए कामों का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल कहते थे कि जब किसी की हवा बनेगी तो अपने आप राज आएगा। ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जजपा का जोरदार प्रचार व प्रसार करने का नारा दिया।

इस रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए। दुष्यंत चौटाला ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया , दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में उनकी सरकार बनेगी, इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के दिन बापू बेटा अपने से बाहर तो सोच ही नहीं सकते । उन्होंने 10 साल तक देश को लूटा है। वहीं गठबंधन पर कहा कि हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा , दोनों पार्टियों ने हरियाणा को आगे ले जाने के लिए अच्छा काम किया है । बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियां 10 की 10 लोकसभा और 90 की 90 विधानसभा सीट पर तैयारी कर रही हैं, जो निर्णय होगा वो दोनों पार्टियां बैठकर करेगी। वहीं उचाना से चुनाव लडने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसमें कोई शक है ।

वहीं कौशल रोजगार निगम के तहत विदेश में नौकरी निकलवाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि बहुत सारी एंबेसी हमारे संपर्क में आई हैं और इसलिए हमने नौकरी निकाली हैं, ताकि हमारा युवा उस अवसर का फायदा ले सके। वहीं पिछले दिनों हुई ED की रेड पर दुष्यंत ने कहा कि ये मामला भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब का है , जब प्रदेश में खनन बंद हो गया था और अवैध खनन हो रहा था, आज रॉबर्ट वाड्रा के पेपर बैंक से गुम हो जाते हैं , उन्हीं की लूट को छुपाने के लिए ऐसा होता है। हमने 90 की 90 विधानसभा में विकास करवाया है। दीपेंद्र हुड्डा को पता ही नहीं उनकी सरकार में कैसे लूट होती थी ।

कोविड और किसान आंदोलन की मार झेलने के बाद भी उद्योगपति हरियाणा में निवेश कर रहे है । चार वर्ष में 38 हजार करोड़ का निवेश आया है । सरकार की अच्छी पॉलिसी के कारण ऐसा हुआ । हमने पोर्टल के माध्यम से सरकार के काम आसान किए लेकिन हुड्डा कहते है कि पोर्टल खत्म करेगे । ये चाहते है कि बाबुशाही हावी हो ।
सवा चार साल से दोनो पार्टियों ने मिलकर अच्छा काम किया है । गठबंधन आगे भी जारी रहेगी, दोनो पार्टी बैठकर निर्णय करेगी । प्रदेश के युवाओं को इजराइल और यूक्रेन भेजने के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि विदेशो से उनके पास डिमांड आई है । हमारे युवा विदेश जाए ये अच्छा काम सरकार कर रही है । उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा प्रदेश में आज छठी लोकसभा रैली करनाल में हुई है । अजय चौटाला ने पार्टी संगठन को मजबूत किया है और नए और पुराने साथी पार्टी से जुड़े है ।

वहीं पार्टी के नेता अजय चौटाला ने कहा वो NDA के पार्ट हैं और 10 की 10 सीट पर चुनाव लडेंगे और मिलकर जीतेंगे, वहीं दीपेंद्र हुड्डा के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनेगी, अजय चौटाला ने कहा कि कहना आसान है और करना मुश्किल, पहले 1 सीट तो देख लें लोकसभा की जहां से जीत सकते हों। उन्होंने अपने चुनाव लडने पर कहा कि कुछ कानूनी पेंच हैं अगर वो सही हो गए तो मैं चुनाव लडूंगा वरना दिग्विजय चौटाला और वो सीट होगी भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा । बहराल देखना होगा कि आने वाले समय में हरियाणा की राजनीति में क्या माहौल देखने को मिलता है।

इस दौरान विधायक अमरजीत ढांडा, जजपा नेता देवेंद्र कादियान, बृज शर्मा, जिला प्रधान गुरदेव रंबा , यश करण राणा, पार्षद अमनदीप चावला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook