Aaj Samaj (आज समाज), Dushyant Chautala In India News Manch Capital Dialogue-2023, चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी आईटीवी नेटवर्क की ओर आज चंडीगढ़ में चल रहे हरियाणा-पंजाब और हिमाचल के सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ में पहुंचे और उन्होंने अपने विचार रखे। डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा, हम चार साल से हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। हमने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के सपने को पूरा किया है।

हरियाणा को एविएशन हब बनाने पर जोर

दुष्यंत चौटाला ने कहा, लोग कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच हुआ गठबंधन 15 दिन में ही टूट जाएगा। उन्होंने किसी की जुबान पर लगाम नहीं लगाई जा सकती है। बीजेपी और जेपेपी बीते चार साल से ज्यादा समय से मिलकर हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम लगातार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा, हरियाणा को एविएशन हब बनाने पर जोर दिया जा रहा है। कई बड़े निवेशक प्रदेश में इंवेस्टमेंट कर रहे हैं।

दुष्यंत 26 वर्ष की आयु में सबसे युवा सांसद

दुष्यंत चौटाला एक भारतीय राजनीतिज्ञ व वर्तमान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री हैं। वे जननायक जनता पार्टी के राजनेता हैं। दुष्यंत चौटाला 2014 के आम चुनावों में हरियाणा के हिसार से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। अजय सिंह चौटाला के बेटे दुष्यंत 26 वर्ष की आयु में सबसे युवा सांसद हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook