Assembly Elections :हरियाणा के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर, CM को दुष्यंत चौटाला ने दिया चैलेंज, कहा- इस सीट से लड़कर दिखाएं चुनाव

0
249
CM को दुष्यंत चौटाला ने दिया चैलेंज, कहा- इस सीट से लड़कर दिखाएं चुनाव
CM को दुष्यंत चौटाला ने दिया चैलेंज, कहा- इस सीट से लड़कर दिखाएं चुनाव

CM Nayab Singh Saini, चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी राजनीतिक पारे को गर्माने लगा है. इसी कड़ी में BJP- JJP गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहें दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा है.

CM सैनी पर कसा तंज

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नायब सैनी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा है वाकिफ हो जाओगे हरियाणा के हाल से, आप चुनाव लड़कर तो देखिए करनाल से.

दुष्यंत चौटाला लगातार साध रहे हैं निशाना

बता दें कि दुष्यंत चौटाला लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि खुद मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है लेकिन इसके बावजूद भी सूबे में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरेआम गोलियां चलाकर मौत के घाट उतारा जा रहा है.

ये थी चर्चा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा चुनाव करनाल के बजाय दूसरे विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. हालांकि इस सवाल पर सैनी ने कहा कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे, उसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों के टिकट पर अंतिम मुहर लगाता है. सैनी के लाडवा से भी विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. लाडवा में सैनी मतदाता की संख्या ज्यादा है.