Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : जननायक जनता पार्टी के प्रेस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। जेजेपी एससी सेल के जिला अध्यक्ष ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को बेहद लाभ मिलेगा। जयदेव नौल्था ने कहा कि जिस तरह से जननायक चौ. देवीलाल लाल ने हरिजन चौपालों का निर्माण करवाकर सबको बराबरी का सम्मान देने का कार्य किया था, उसी तरह आज प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अनुसूचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। उन्होंने कहा कि एससी समाज से जुड़े कर्मचारियों के उत्थान के लिए उठाए गए इस कदम के लिए वे दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत आरक्षण मिलने से एससी परिवारों से जुड़े सरकारी कर्मचारी महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचकर प्रदेश के विकास में अपना अहम रोल अदा करेंगे।
- नैना चौटाला की मांग जायज, विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि सरकार को बढ़ानी चाहिए : सुनील कचरोली