During training, plane trainer unconscious student got landing: प्रशिक्षण के दौरान विमान का ट्रेनर हुआ बेहोश छात्र ने कराई लैंडिग

0
308

आॅस्ट्रेलिया। जेंडाकोट एयरपोर्ट पर प्रशिक्षण के दौरान विमान में ट्रेनर बेहोश हो गया। उस समय विमान 6200 फीट की ऊंचाई पर था। विमान में बैठे छात्र ने सुरक्षित लैंडिग कराई। घटना तब हुई जब ट्रेनर रॉबर्ट मोलार्ड दो सीटों वाले सेसना विमान में 29 साल के छात्र मैक्स सिल्वेस्टर को उड़ान का प्रशिक्षण दे रहे थे। जब विमान 6200 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो ट्रेनर रॉबर्ट बेहोश होकर छात्र के कंधों पर गिर गए।
ट्रेनर को बेहोश देख छात्र मैक्स सिल्वेस्टर ने पैनिक बटन दबाकर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से मदद मांगी। इस दौरान एटीसी ने नौसिखिए पायलट को निर्देशित कर 20 मिनट में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी।