Fatehabad News: बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान CM सैनी ने गिनाए कांग्रेस राज में हुएं काम; अधिकारियों पर गिरेगी गाज

0
187
बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान CM सैनी ने गिनाए कांग्रेस राज में हुएं काम
बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान CM सैनी ने गिनाए कांग्रेस राज में हुएं काम

CM Nayab Singh Saini,फतेहाबाद: हरियाणा के सीएम नायब सैनी कल फतेहाबाद में आयोजित हुई एक रैली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. यहां मंच से संबोधन के दौरान सीएम सूबे की बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान फतेहाबाद जिले में हुएं 10 काम गिनवा रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने वह 7 काम भी गिनवा दिए, जो पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार के राज में हुएं थे. रैली में जब मुख्यमंत्री इन कार्यों को गिनवा रहे थे, तो सामने बैठे लोग हंसने लगे.

कांग्रेस राज के गिनवाए काम

वहीं, मंच पर बैठे बीजेपी नेता एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर सांसद रहे अशोक तंवर भी हैरान रह गए. सीएम नायब सैनी ने जो काम गिनवाए थे, वो खुद अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के दौरान करवाएं थे. जब सीएम भाषण खत्म करके मंच पर बैठे तो पास बैठें नेताओं ने बताया कि आपके भाषण की पटकथा में कोई गड़बड़ है.

देखते ही देखते उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद, मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी आत्माराम कसाना को सस्पेंड कर दिया गया और उन्हें 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया.

सीएम ने गिनवाए थे ये काम

सीएम ने अपने भाषण में दरियापुर में बनी जिस फुटबॉल अकेडमी का जिक्र किया था, वह हुड्डा राज में अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी. फतेहाबाद में थाने की जगह पर जिस मल्टी स्टोरी पार्किंग बनी हुई है, वह कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी. इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में ITI भी पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय बनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन्हें भी भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों में गिनवा दिया.

कई बड़े अधिकारियों पर गिरेगी गाज

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के हवाले से जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय की 8वीं मंजिल पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना हुआ है. इसके अलावा, फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस सेक्शन अलग होता है. इन दोनों ही विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं. मुख्यमंत्री के भाषण में लिखी गई जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी, लेकिन इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया और ना ही किसी विभाग से कन्फर्म करने की कोशिश की गई.