During Amit Shah’s speech Pakistani stock down: इधर अमित शाह का भाषण उधर पाकिस्तानी शेयर बाजार धड़ाम

0
229

नई दिल्ली। एक तरफ भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव रखा। दूसरी तरफ इमरान खान को इससे परेशानी होने लगी। बता दें सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है। भारत की राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह अपना भाषण दे रहे थे और उधर पाकिस्तान के शेयर बाजार की बैंड बज रही थी। सोमवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पाकिस्तानी शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 करीब 600 अंक लुढ़क कर 31 हजार 100 के स्तमर पर आ गया। यह पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले करीब 1.75 फीसदी से अधिक की गिरावट है। गौरतलब है कि भारत की एयरस्ट्राइक के बाद भी पािकस्तान के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।