Aaj Samaj (आज समाज),Durgashtami, पानीपत : नवरात्रि के उपरांत दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने देवी स्वरूप कंजकों की पूजा-अर्चना कर उन्हे श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और अपने परिवार व समाज के लिए सुख समृद्धि की कामना की, श्रद्धालु पूजा शर्मा, कविता, रूमा, प्रियंका आदि ने बताया कि नवरात्रि में उन्होंने पूरी श्रद्धाभाव से देवी मां के व्रत रखे थे और आज दुर्गा अष्टमी के दिन देवी माता स्वरूप छोटी-छोटी कन्याओं के चरणों को पानी से धोकर उनकी पूजा-अर्चना कर उन्हे भोजन कराया है और देवी मां से प्रार्थना की है कि उनके परिवार व समाज में हमेशा सुख-समृद्धि बनाए रखना। वही मास्टर सत्यनारायण शास्त्री ने नवरात्रि के उपरांत अष्टमी का महत्व बताते हुए कहा कि वैसे तो अष्टमी माह में दो बार आती है लेकिन चैत्र व अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का एक विशेष महत्व है। इस दिन माता के भगत भण्डारे का आयोजन भी करते है।

Connect With Us: Twitter Facebook