Aaj Samaj (आज समाज),Durga Visarjan Mahotsav,पानीपत : नौ दिवसीय तृतीय श्री दुर्गा विसर्जन महोत्सव ज्वाला जी की जोत की स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ। माँ दुर्गा की मनमोहक मूर्ति की विधिपूर्वक पूजा अर्चना के साथ ही स्थापना की गई। सायंकाल में श्री राम बारात का भव्य स्वागत किया गया। वार्ड 1 स्थित जनकपुरी घेर अराईयां में तृतीय 9 दिवसीय श्री दुर्गा पूजन महोत्सव की शुरूआत महामाई ज्वाला जी की जोत की स्थापना व मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के साथ की गई। मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता हिमांशु शर्मा ने विधिपूर्वक पूजन किया। देर रात्रि श्री राम विवाह उत्सव के तहत श्री राम बारात का भव्य स्वागत किया गया। श्री राम बारात की मनमोहक झांकियां व ब्रह्मर्षि श्री श्रीनाथ महाराज सहित कई संतों का स्वागत किया गया।
स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया
श्री राम बारात के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी व नगर निगम के पार्षद विजय जैन, नगर निगम के पार्षद लोकेश नांगरू ने श्री राम जी की आरती उतारी और सिद्ध शिव मन्दिर सभा की ओर से मुख्य अतिथि विजय जैन, लोकेश नांगरू, श्री बाल सायंकाल सभा के प्रधान अमन मुंजाल, मन्दिर सभा के उपप्रधान सोनू भगत, मेहुल जैन को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री राम बारात पर महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा पुष्पवर्षा की गई। इसके बाद अटूट भण्डारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान संजीव गुगलानी ने आए हुए सभी अतिथियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया तथा हर वर्ष भव्य राम बारात के स्वागत का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर रोहित ग्रोवर, हरीश कालड़ा, मा. शिव कुमार, पवन मुंजाल, राजू मुंजाल, चिन्टू शर्मा, जुगल किशोर धीमान, अशोक चावला, राजेश हंस, राजू गक्खड़, राजू जुनेजा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन एडवोकेट मेहुल जैन ने किया।
- Aaj Ka Rashifal 16 October 2023 : इन राशि के लोगों की मनोदशा में देखने को मिलेगा सकारात्मक बदलाव, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
-
Benefits Of Mustard : राई सिरदर्द और माइग्रेन में दे आराम:अस्थमा, सर्दी-खांसी भगाए , वजन भी घटाए
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन