आज समाज डिजिटल, पानीपत :
शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पानीपत द्वारा स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में दुर्गा होमां का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गुरु पूजा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात बेंगलुरु आश्रम से आई साध्वी अमिता व वेदा पंडितों तापस सोमैया प्रीतम द्वारा मंत्रोच्चारण व हवन में आहुतियां डालकर दुर्गा होमां किया गया।
श्रोता गण झूम–झूम कर नाच उठे
होमा ग्रहों की नकारात्मक प्रभाव को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है। इससे अज्ञान का नाश होता है व नवजीवन का संचार होता है। दुर्गा होमां में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य लोगों ने भी मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान आशु मनचंदा, नमन गोयल द्वारा गाए गए देवी भजनों से वातावरण देवीमय हो उठा व उपस्थित श्रोता गण झूम–झूम कर नाच उठे। डांडिया नृत्य इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। श्री सनातन धर्म संस्था के गणमान्य सदस्य हेमंत लखीना व पंकज सेठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उसके अतिरिक्त यमुनानगर से भी आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों ने देवी पूजा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में कुसुम धीमान, प्रीति कालेरा वीणा गर्ग, नमन गोयल, यतिन कथूरिया, आशु मनचंदा, संजीव मनचंदा, देव , शिवम , अनीता खुराना इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें: सैकड़ों किसानों ने करनाल जिला सचिवालय पहुँचकर किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: आईबी कॉलेज में विद्यार्थियों को कराया गया ध्यान योग का अभ्यास
ये भी पढ़ें: प्रेम व भाईचारा समाज को जोड़ने का कार्य करता है: विजय जैन
ये भी पढ़ें: किसानों ने सचिवालय के बाहर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Connect With Us: Twitter Facebook