Durga Bhawan Society Kaithal: दुर्गा भवन सोसायटी ने निकाली श्याम बाबा की निशान यात्रा

0
417
Durga Bhawan Society Kaithal

मनोज वर्मा, कैथल:

Durga Bhawan Society Kaithal: श्री दुर्गा भवन सोसायटी अशोका गार्डन कॉलोनी कैथल द्वारा आज दुर्गा भवन मंदिर में फागुन माह की एकादशी के अवसर पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलोनी वासियों ने बढ चढ़ कर भाग लिया। भक्तों ने बाबा श्याम के निशान लेकर अशोका गार्डन कॉलोनी, अमरगढ़ गामड़ी, गुरुतेग बहादुर कॉलोनी की परिक्रमा की।

Read Also: Naib Singh Saini Statement: हस्तकला में निपुण व्यक्ति अन्य को भी बना सकता है आत्मनिर्भर: नायब सिंह सैनी

श्याम बाबा के भजनों पर झूमें श्रद्धालु Durga Bhawan Society Kaithal

भक्तों ने श्याम बाबा के भजनों पर नाच कर निशान यात्रा का आनंद लिया। बाद में मंदिर परिसर में श्याम बाबा को निशान चढ़ा कर यात्रा का समापन किया। मंदिर समिति की तरफ से चाय व पकोड़ो का प्रसाद वितरित किया गया। यात्रा का आरंभ पंडित भूषण देव शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि, फागुन माह श्याम बाबा के निशान यात्रा का बड़ा महत्व रखता है। जो भक्त श्याम बाबा का निशान उठाते हंै, बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हंै। इस अवसर पर  समाजसेवी शमशेर फौजी, मंदिर के प्रधान राकेश बंसल, उपप्रधान अमरदीप मित्तल , नरंजन दास मित्तल, जय भगवान शर्मा, जिया लाल,  बी.डी. शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, रमन मेहता, संदीप गर्ग, दीपक अग्रवाल, विनीत गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Read Also: Stabbed: चाकू लगने से छात्र साहिल घायल

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook