Durga Bhawan Society Ashoka Garden Colony Kaithal दुर्गा भवन मंदिर में राम अमृत वर्षा कथा के समापन पर भंडारा आयोजित

0
667
Durga Bhawan Society Ashoka Garden Colony Kaithal

Durga Bhawan Society Ashoka Garden Colony Kaithal दुर्गा भवन मंदिर में राम अमृत वर्षा कथा के समापन पर भंडारा आयोजित

मनोज वर्मा कैथल

Durga Bhawan Society Ashoka Garden Colony Kaithal : श्री दुर्गा भवन सोसायटी अशोका गार्डन कॉलोनी कैथल द्वारा आज दुर्गा भवन मंदिर में राम अमृत वर्षा कथा के समापन पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी शमशेर फौजी व वार्ड पार्षद उनकी पत्नी सुनीता रानी ने हवन में पूजा अर्चना की।

उसके उपरांत मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के (Durga Bhawan Society Ashoka Garden Colony Kaithal) प्रधान राकेश बंसल व उपप्रधान अमरदीप मित्तल ने बताया कि, मंदिर में 9 दिवसीय कथा का आयोजन श्री दुर्गा भवन मंदिर कमेटी द्वारा किया गया था। उन्होंने कथा के सफल आयोजन पर समस्त मंदिर कमेटी व कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नरंजन दास मित्तल ,जय भगवान शर्मा , जिया लाल, बी.डी. शर्मा बैंक वाले , जयप्रकाश गुप्ता, अमरदीप मित्तल, राकेश कुमार, रमन मेहता, संदीप गर्ग, दीपक अग्रवाल, राकेश कुमार, सुभाष गोयल आदि उपस्थित रहे।

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं