अगले महीने से होगा डूरंड कप टूर्नामेंट

0
389
Durand Cup tournament
Durand Cup tournament

डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा
डूरंड कप फुटबाॅल टूर्नामेंट के आयोजन कीे तैयारियां शुरू हो गई है। खबर है कि इसका आयोजन पांच सितंबर से तीन अक्तुबर  तक कोलकाता और उसके आसपास होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की बड़ी ही उत्सुकता से प्रतीक्षा हो रही थी। कोरोना महामारी की वजह से इसकी एक साल बाद वापसी हो रही है। दुनिया का तीसरा और एशिया का सबसे पुराना प्रतिष्ठित यह डूरंड कप फुटबाॅल टूर्नामेंट भी कोरोना महामारी के कारण पिछली बार नहीं हो सका था। इसका आयोजन फिर दिल्ली के बाहर होने जा रहा है। खेल में रूचि रखने वालो का मानना है कि दिल्ली में पहले तीन बड़े फुटबाॅल के टूर्नामेंटस होते थे तो दिल्ली वाले खेल का लुत्फ उठाते थे । खेल से जुड़े लोगों का कहना है कि दो पुराने टुर्नामेंट के बंद हो जाने तथा डूरंड कप के दिल्ली के बाहर चले जाने से दिल्ली को नुकसान हुआ है साथ ही इसके आयोजन में भी रूकावट आई है। फिर भी खेल को नई दिशा देने मेें मददगार साबित होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। यह भी सत्य है कि प्रतियोगिताओं का जितना अधिक आयोजन होगा उतना ही खेल स्तर में सुधार भी होगा। खिलाड़ियों को दमखम दिखाने के मौके मुहैया कराना खेल का संचालन करने वाली संस्था को प्राथमिकता के तौर पर भी लेना चाहिए। दिल्ली फुटबाॅल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमचंद का मानना है कि जबसे डूरंड कप टूर्नामेंट दिल्ली से गया है तबसे इसकी पहचान फीकी होती जा रही है।

अपने समय पर नहीं होने से खेल के स्तर में गिरावट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित होते रहने तक दिल्ली फुटबाॅल को तो लाभ था ही इससे दुनिया में भारतीय प्राचीन टुर्नामेंट के प्रचार और प्रसार में भी कामयाब हो रहे थे। जो अब नहीं हो पा रहा है। डूरंड कप में सोलह टीमों को मुकाबलों में जीत के लिए उतारा जाता है। लेकिन अगर जीत के हिसाब से ताकतवर टीम की बात करें तो मोहन बागान और ईस्ट बंगाल क्लब का दबादबा रहा है। दोनों ही टीमें सोलह सोलह बार खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी है। पिछली बार गोकुलम केरला की टीम ने बाजी मारी थी। जबकि दो हजार सोलह में आर्मी ग्रीन ने शीर्षता हांसित की थी। इस साल के टूर्नामेंट के एक सौ तीसवें संस्करण में भी सोलह टीमों के बीच खिताब के लिए मुकाबले होंगे। कहा जा रहा है कि जो सोलह टीमें भाग लेंगी उनमें छःछः टीमें सुपर लीग से एवं आई लीग से और चार टीमें सशस्त्र बलों की शामिल हैं। डूरंड कप की शुरूआत शिमला से अठारह सौ अठासी में हुई थी। जिसमें देश के टाॅप फुटबाॅल क्लब्स हिस्सा ले चुके हैं। जिनमें मोहम्मडन स्पोर्टिंग,महिंद्रा यूनाईटेड,चर्चिल ब्रादर्स,आर्मी इलेवन,स्पोर्टिंग क्लबे डि गोवा,एअर इंडिया,डेम्पो,अफसी कोचीन,जेसीटी,पीएसईबी,शीलांग लाजोंग,सालगांवकर,प्रयाग यूनाईटेड भी शामिल हैं। यह डूरंड कप एक प्राचीन टूर्नामेंट होने के साथ साथ सेना और आम नागरिकों में बेहद ही लोकप्रियता हांसिल कर चुका है। जिसका सभी को बडा ही बेसब्री से इंतजार रहता है।