Dunki Movie Release Date
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Dunki Movie Release Date : अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले। आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा। मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। आपके साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। सभी के लिए 22 दिसंबर 2023 को डंकी सिनेमाघरो में।
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया है। कि वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी में काम करने जा रहे है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म कि जानकारी शेयर की। आपको बता दें कि फिल्म डंकी साल 2023 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रही है।
ट्विटर पर इस फिल्म के बारे में शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले। आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा। दरअसल मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। आपके साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। आप सभी के लिए 22 दिसंबर 2023 को डंकी सिनेमाघरो में। और राजकुमार हिरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आखिर हमने एक साथ मूवी बनाने का निर्णय ले ही लिया।
डंकी, अगले साल क्रिसमस में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। 22 दिसंबर 2023 को होगी रिलीज।’ डंकी फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल पर तापसी पन्नी नजर आने वाली है। राजकुमार हिरानी और गौरी खान मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अप्रैल 2022 से फिल्म कि शूटिंग शुरू हो गई है।
Dunki Movie Release Date
Read Also : 19 साल के शॉर्ट फिल्में एडिटर ने की KGF Chapter 2 की एडिटिंग Editor of KGF Chapter 2
Read Also : ‘Cop Universe’ पर रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर शेयर की
Read Also : रनवे 34 फिल्म रिलीज होने से पहले नए प्रोजेक्ट का एलान किया फिल्म भोला का Ajay Devgan New Project Bholaa
Connect With Us : Twitter Facebook