Dumping Point Panipat : पानीपत का कूड़ा डालने के लिये दोनों नहरों के बीच गोहाना रोड पर जेबीएम ने बनाया डंपिंग प्वाइंट

0
284
Dumping Point Panipat
पानीपत में दोनों नहरों के बीच गोहाना रोड पर बने डंपिंग प्वाइंट को बंद करने की जेबीएम प्रतिनिधि से मांग करते नरेंद्र बिंझौल, प्रदीप सरपंच व अन्य ग्रामीण।
Aaj Samaj (आज समाज),Dumping Point Panipat ,पानीपत: :  पानीपत शहर से कूड़ा उठाने वाली जेबीएम कंपनी ने अब अपना डंपिंग प्वाइंट गोहाना रोड पर दोनों नहरों के बीच गांव महराणा की पंचायती भूमि में बनाया गया है। शहर का कूड़ा ट्रैक्टर ट्रालियों व छोटी गाड़ियों से पहले डंपिंग प्वाइंट पर डाला जाता है और फिर बड़ी गाड़ियों में लोड करके मुरथल लेकर जाया जा रहा है। इस डंपिंग प्वाइंट के गांव बिंझौल व कई कालोनियों बिल्कुल पास में है और गांव महराना भी थोडी सी दूरी पर है। वहीं गांव बिंझौल व महराणा के ग्रामीणों ने रविवार दोपहर को दोनों नहरों के बीच बनाए गए डंपिंग प्वाइंट पर पहुंचकर कडा विरोध जताया है।
  • डंपिंग प्वाइंट बनाने का गांव बिंझौल व महराणा के ग्रामीणों ने किया विरोध 
  • नगर निगम के सीएसआई जितेंद्र नरवाल ने दिया 2-3 दिन में समाधान का आश्वासन
  • कूडे की बदबू से गांव बिंझौल व महराना सहित कई कॉलोनियों के लोगों का हो जाएगा जीना मुश्किल : नरेंद्र बिंझौल

कॉलोनियों के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा

ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी हालत में यहां पर जेबीएम के डंपिंग प्वाइंट को नहीं बनने दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के सिवाह मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, प्रदीप बाल्मीकि सरपंच बिंझौल व ग्रामीण राज सिंह, बिंद्र, सुभाष, जितेंद्र, प्रवेश कुमार, अजय व रलदू आदि ने कहा कि यहां पर बनाये गये डंपिंग प्वाइंट पर डाले गये कूडे की बदबू उनके गांव बिंझौल में जानी शुरू हो गई है। कूड़े की बदबू से गांव बिंझौल व महराणा और आसपास की अनेकों कॉलोनियों के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिये यहां पर किसी भी हालत में कूडा नहीं डालने दिया जाएगा। नरेंद्र बिंझौल ने बताया कि गांव बिंझौल के ग्रामीणों को पहले जाटल रोड पर बने एसटीपी के पानी और पुराने शुगर मिल की बदबू से परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन उन दोनो समस्याओं का समाधान हुआ तो अब यह कूडे वाली नई परेशानी सामने आ गई है।

उपयुक्त जगह मिलते ही यहां पर कूडा डालना बंद कर दिया जाएगा

हालांकि इस मौके पर डंपिंग प्वाइंट पर जेबीएम के कर्मचारी प्रवीन कादियान ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल की फोन पर नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक जितेंद्र नरवाल से बात करवाई गई और जितेंद्र नरवाल ने कहा कि यहां पर 2-3 दिनों के लिये ही कूड़ा डाला जा रहा है और नगर निगम द्वारा जेबीएम का कूड़ा डलवाने के लिए कोई उपयुक्त जगह की तलाश की जा रही है। दूसरी उपयुक्त जगह मिलते ही यहां पर कूडा डालना बंद कर दिया जाएगा। बता दे कि नगर निगम ने पहले गांव सिवाह में एसटीपी प्लांटों के पास डंपिंग प्वाइंट बनाया था, लेकिन गांव सिवाह के ग्रामीणों ने उसका कडा विरोध किया गया था। जिससे नगर निगम ने सिवाह के ग्रामीणों के विरोध के चलते गोहाना रोड पर दोनो नहरों के बीच डंपिंग स्थल बनाया गया है।