उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे मृतक
Palwak Accident News (आज समाज) पलवल: एक डंपर की टक्कर से कार सवार दो दोस्तों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा पलवल से अलीगढ़ रोड पर गांव किठवाड़ी के निकट हुआ। दोनों दोस्ता कार में सवार होकर उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के जिला सुलतानपुर के बरामदपुर गांव के रहने वाले संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई सार्जन कुमार व उसका दोस्त जिला अंबेडकर नगर के असरफाबाद का रहने वाला चंद्रजीत यादव कार में सवार होकर फरीदाबाद जा रहे थे।

25 अक्टूबर को जैसे ही उनकी कार पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर किठवाड़ी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर ड्राइवर ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए और दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज

संजय ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस के दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई सार्जन व उसके दोस्त चंद्रजीत को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की मौत हो गई। चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पुलिस ने संजय की शिकायत पर डंपर के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों शवों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 4 युवक जिंदा जले