Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित हरकेश नगर पल्ला इलाके में आज सुबह घर से टहलने के लिए निकले एक लड़के को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिसके बाद लड़की की मौत हो गई। मृतक किशोर कृष्णा उर्फ कालू (16) अपनी 5 बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद गुस्साए परिवार और आस-पास के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने पल्ला नहर बाइपास रोड को जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डायल 12 की पीसीआर की 2 टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को समझने के प्रयास पर जुट गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए की पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाकर तत्काल प्रभाव से मृतक किशोर कृष्णा उर्फ कालू के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल नहीं पहुंचाया। काफी देरी के बाद भी मृतक कृष्णा के शव को आॅटो में डालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर यह भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डंपर चालक को मौके से भगा दिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला डंपर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया था। उसके पीछे आ रहे दो डंपरों ने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी दो डंपरों को जाने दिया। स्थानीय निवासी हरकेश ने बताया कि घटना के समय वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही टहल रहे थे। तभी तीन डंपर एक के बाद एक आते दिखाई दिए। आगे चल रहे डंपर ने सड़क किनारे टहल रहे कृष्ण को कुचल दिया। इसके चलते कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल पहुंचने में काफी देर की, और मौके पर बाकी दो खड़े डंपर को वहां से जाने दिया। डायल 112 के पुलिसकर्मी विजय कुमार ने बताया कि विधायक से जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को आॅटो की मदद से बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। विजय कुमार ने बताया कि मौके पर खड़े दो डंपरों को एहतियात के तौर पर जाने दिया। ताकि भीड़ उन डंपरों और डंपर चालकों को कोई नुकसान ना पहुंचाने पाए। वहीं पुलिसकर्मी विजय के मुताबिक अभी मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत प्राप्त होने के बाद संबंधित थाना पुलिस आरोपी डंपर चालक के खिलाफ उचित कानून कार्रवाई करेगी वहीं अभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।