Yamunanagar Accident News:रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला

0
78
रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला
रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला

गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: यमुनानगर के बीकेडी रोड पर देवधर के पास रेत से भरे डंपर ने दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। शवों को कुचला देख ग्रामीण भड़क उठे। गुस्साए ग्रामीण शवों को सड़क पर रख जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मार्ग से खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बंद की जाए। सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस, एसडीएम छछरौली, आरटीए व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मामले में आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए नियमित चेकिंग चल रही है। ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।देवधर निवासी ग्रामीण चंद्रपाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे के करीब देवधर निवासी 45 वर्षीय सुभाष अपनी पत्नी 40 वर्षीय सुमन को साथ लेकर पास के गांव से दवाई लेने गया था। दवा लेकर वह वापस देवधर लौट रहा था। जैसे ही वह गुर्जर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देवधर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपती बाइक समेत सड़क पर गिर गया। डंपर ने उन्हें कुचलता हुआ आगे निकल गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर ही एकत्रित हो गए। दंपती की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। ग्रामीण मौके पर अड़े रहे और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी जब तक मौके पर पहुंच उनकी बात नहीं सुनते तो वह शव नहीं उठाने देंगे। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम छछरौली राजेश पुनिया, डीएसपी छछरौली महावीर सिंह, तहसीलदार छछरौली सुदेश मेहरा मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ एसडीएम को शिकायत दी। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

एसडीएम के आश्वासन पर खोला जाम

एसडीएम राजेश पुनिया ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से खनन अधिकारी ट्रांसपोर्ट अधिकारी, क्रशर संचालक व डंपर चालक व डंपर संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।