हादसे में छह लोगों की हालत गंभीर, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Pune Road Accident (आज समाज), पुणे : रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि पुणे में एक डंपर चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत होने का समाचार है वहीं अन्य छह की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। यह हादसा रात करीब 12 बजे के बाद हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय डंपर चालक नशे में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है। डंपर भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने की है।
रंजिशन पिकअप से लोगों को कुचला, तीन की मौत
उधर बिहार के पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप चालक ने दर्जनों लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग 8 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद ने बताया कि पिकअप चालक सोनू कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ गांव में ही शराब पी कर आया। कुछ देर बाद कुछ बात को लेकर वह लोगों को गाली-गलौज करने लगा।
गाली-गलौज की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और वहां काफी भीड़ जुट गई। वहीं मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को समझाने के बाद उसको घर भेज दिया। लेकिन कुछ ही देर के बाद पिकअप चालक अपना पिकअप लेकर आया और 100 की स्पीड में सड़क पर खड़े करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचलते हुए कालीबाग से धमदाहा की ओर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद
ये भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों से मैदानों तक गिरा पारा