Karnal News: करनाल में डंपर ने दो युवकों को कुचला,1 की मौके पर मौत

0
109
करनाल में डंपर ने दो युवकों को कुचला,1 की मौके पर मौत
करनाल में डंपर ने दो युवकों को कुचला,1 की मौके पर मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: करनाल में कैथल रोड के पिंगली मोड़ पर एक डंपर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद कमलजीत ने बताया कि निसिंग निवासी रोहित (22) और उसका दोस्त विकास (23) बाइक पर निसिंग से करनाल अपने काम पर जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वे दोनों पिंगली मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर चालक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर भागने लगा तो उसे लोगों ने दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं रोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विकास गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। निसिंग निवासी मृतक रोहित(22) के बड़े भाई जोनी ने बताया कि रोहित पिछले दो साल से करनाल के विर्क अस्पताल में आयुष्मान कार्ड को लेकर काम करता था। वहीं विकास करनाल में वॉलपेपर लगाने का काम करता था। रोहित की अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी शादी के लिए लड़की हम देख रहे थे। मृतक रोहित के पिता महेंद्र ने बताया कि रोहित हर रोज सुबह बस में सवार होकर करनाल अपने काम पर आता था। लेकिन आज ही वह अपने दोस्त विकास की बाइक पीछे बैठकर करनाल आ रहा था। पिता ने बिलखते हुए कहा कि हमे पता होता तो हम आज रोहित को करनाल ही नहीं आने देते।