Dulhan Ka Vidayi Video: शादी के बाद मायका नहीं छोड़ना चाहती थी दुल्हन, वीडियो वायरल, देखें कैसे घर वालों ने किया विदा

0
1980
Dulhan Ka Vidayi Video: मायका नहीं छोड़ना चाहती थी दुल्हन, वीडियो में देखें कैसे घर वालों ने बमुश्किल भेजा ससुराल
Dulhan Ka Vidayi Video: मायका नहीं छोड़ना चाहती थी दुल्हन, वीडियो में देखें कैसे घर वालों ने बमुश्किल भेजा ससुराल

Dulhan Ka Video, आज समाज: आज के इंटरनेट युग में लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर ऐसे भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें लोग बार-बार देखते हैं। ऐसा ही इन दिनों एक दुल्हन का विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो देखकर लग रहा है कि लड़की शादी के बाद मायका छोड़कर नहीं जाना चाहती है। अपने घर की दहलीज पर दुल्हन के परिधानों में सजी लड़की लगातार रोए जा रही है और वह घर से बाहर नहीं आना चाहती है।

  • पोस्ट को देख चुके डेढ़ लाख से ज्यादा लोग

लगातार पापा-पापा कहकर रो रही थी लड़की 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले घर से कुछ बच्चे निकल रहे हैं और फिर दुल्हन आती है। वह काफी ज्यादा रोती दिख रही है। लड़की घर से निकलने को तैयार ही नहीं होती है। इसके बाद 2 लोग उसे जबरदस्ती पकड़कर निकालते हैं। फिर भी न मानने पर एक व्यक्ति आखिर में उसे कंधे पर उठाता है और कार में ले जाकर बिठा देता है। लड़की लगातार पापा-पापा कहकर रोती जाती है।

आप भी वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

काफी ज्यादा इमोशनल कर देने वाले दुल्हन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यूजर आरजे रिया ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘ये ह्रदय विदारक दृश्य मुझसे तो देखा भी नहीं जा रहा है’। और भी काफी लोग वीडियो को पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।। दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगे। आप भी वीडियो देखकर एक बार तो जरूर इमोशनल हो जाएंगे।

पढ़िए कौन क्या लिख रहा

एक यूजर ने लिखा है, ऐसी विदाई मैं पहली बार देख रहा हूं। एक अन्य ने लिखा है, अब यह जमाना गया फिर भी गजब है। तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत ही हृदय विदारक दृश्य है, लेकिन थोड़ा ज्यादा ही है। एक अन्य यूजर ने लिखा है-‘इसे देखकर कोई भी डर जाएगा’। इस पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Cyclone Update: आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है ‘दाना’