Aaj Samaj (आज समाज),Health Tips For Kids,नई दिल्ली: कई बार बच्चों के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगता है और वे बेचैन हो जाते हैं. दवा देने के बाद भी बार-बार तकलीफ हो रही है तो समझ जाएं कि आपके बच्चों के पेट में कीड़े हैं। बच्चों के पेट में कीड़े होने से भी उन्हें पेट दर्द की समस्या हो जाती है।

अगर पेट में कीड़ों की समस्या को ठीक नहीं किया गया तो बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होगा और बच्चा बार-बार बीमार पड़ेगा।पेट में कीड़े होने पर बच्चों और बड़ों दोनों के सोते समय मुंह से लार टपकती है।

अगर समय रहते इनका इलाज न किया जाए तो ये कीड़े पेट में अल्सर का कारण भी बन सकते हैं। कृमि रोग या पेट में कीड़े दूषित खान-पान और खराब जीवनशैली के कारण होते हैं।

कृमि रोग या पेट में कीड़े दूषित खान-पान और खराब जीवनशैली के कारण होते हैं। जो लोग खुला खाना या दूषित खाना खाते हैं उन्हें कृमि रोग होने की संभावना अधिक होती है। खाने से पहले हाथ न धोना, गंदा और बासी भोजन करना तथा अधिक आराम करने से कृमि रोग हो सकता है।

अगर आपके बच्चे के पेट में बार-बार कीड़े हो जाते हैं तो आपको कुछ उपाय जरूर जानने चाहिए। इनमें खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोना, खुले में पके भोजन से परहेज करना।

पीने के लिए साफ पानी का उपयोग करना, नल के पानी को उबालकर फिर ठंडा करना, कच्ची सब्जियां और कच्चे मांस का सेवन न करना शामिल है। कीड़े होने पर डॉक्टर की सलाह से एल्बेंडाजोल दवा लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े  : State Congress President Udaybhan: मस्तराम मस्ती में, आग लगे बस्ती में : उदयभान

यह भी पढ़े  : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook