दिल्ली और पंजाब में किए गए कार्यों की बदौलत गुजरात में धमाकेदार एंट्री करेगी आप पार्टी: पंकज बाला मालिक

0
250
Due to the work done in Delhi and Punjab AAP will make a grand entry in Gujarat: Pankaj Bala Malik

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में वहां की जनता को 27 वर्षों से काबिज दोनों नकारा पार्टियों से मुक्ति मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में किए गए कार्यों की बदौलत गुजरात में भी धमाकेदार एंट्री करेगी। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की राज्य सचिव मंजू गुप्ता व साऊथ हरियाणा की पूर्व संयुक्त सचिव पंकज बाला मालड़ा ने एक प्रेस के नाम जारी बयान में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता मजबूरी में अब तक दो पार्टियों के बीच पिसती आ रही थी। दोनों ही पार्टियों ने जनता के सरोकारों से कोई मतलब नहीं रहा।

जनता के हितों के लिए काम करती है

अब जनता को तीसरे विकल्प में आम आदमी पार्टी मिली है। जो हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान के नाम पर देश में नफरत की राजनीति ना करके जनता के हितों के लिए काम करती है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले दिल्ली में और अब पंजाब में सरकारी स्कूलों, अस्पतालों को जहां वर्ल्ड क्लास का बनाया वहीं गरीब जनता को दिए जाने वाली बिजली, पानी, राशन, भ्रष्टाचार पर अंकुश, महिलाओं को सम्मान राशि, बसों में मुफ्त सफर सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं की हर ओर तारीफ हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों के मुकाबले कीर्तिमान स्थापित करेगी।

ये भी पढ़े: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

Connect With Us: Twitter Facebook