प्रवीण वालिया, करनाल,19 फरवरी:
मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही आज युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार मिल रहा है। युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर रोजगार देना वर्तमान सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
आज हरियाणा में पढ़े-लिखे नौजवान मेहनत के दम पर नौकरी पा रहे है और ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे है। यह सब कुछ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के कारण संभव हो पाया है। मीडिया कॉर्डिनेटर रविवार को सैक्टर 32 स्थित नवनियुक्त एचसीएस रूबल के निवास स्थान पर परिवार को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।
मीडिया कॉर्डिनेटर ने रूबल के पिता एडवोकेट बलबीर सिंह व माता बलविंदर कौर को बेटी की नियुक्ति के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में मेहनत के दम पर नौकरी प्राप्त करना असम्भव सी बात थी। सामान्य परिवारों के लिए अपने बच्चों को ऊंचे पद पर देखना एक सपना सा होता था और प्राय यह सुनने में मिलता था कि कई लाख रुपये देकर नौकरी मिली है व जमीन बेचकर बच्चे के लिए नौकरी प्राप्त की है।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। जिससे आज गरीब घरों के युवा भी आसानी से नौकरी प्राप्त कर रहे है और उन्हें उम्मीद भी है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ही बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को नौकरी देगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज प्रदेश का युवा पढ़ाई के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए मेहनत कर रहा है। इस मौके पर रूबल के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों को प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर नव-नियुक्त एचसीएस रूबल ने भी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए गरीब परिवारों के कल्याण के लिए कार्य करेंगी।
यह भी पढ़ें –आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख
यह भी पढ़ें – अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड
यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त