Due to the devastation of the cyclone, Mamta does not want the return of migrants home yet: चक्रवात की तबाही के कारण ममता नहीं चाहती अभी प्रवासियों की घर वापसी

0
285

नई दिल्ली। महाचक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों राज्यों ंमेंदस्तक दी। पश्चिम बंगाल में इस महाचक्रवात ने अधिक तबाही मचाई। पहले कोरोना और फिर अम्फान चक्रवात के कारण बंगाल में जिंदगियां अस्त व्यस्त हो गर्इं हैं। लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुर्इंहै। इन सबकेबीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जीने रेलवे को पत्र लिखकर चक्रवात के कारण 26 मई तक राज्य में श्रमिक विशेष ट्रेनें नहीं भेजने को कहा है। राज्य में अम्फान ने भारी तबाही मचाई है इसके कारण 80 लोगों की मौत हो गई हैऔर लाखों-करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिला प्रशासन चक्रवात अम्फान के बाद राहत, पुनर्वास के काम में लगा है और यही वजह है कि वह अगले कुछ दिनों तक विशेष ट्रेनों की अगवानी नहीं कर पाएगा। ममता ने लिखा कि ‘जैसा कि आप जानते हैं पश्चिम बंगाल 20 मई -21 मई को आए सुपर साइक्लोन अम्फान से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है, जिससे बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। चूंकि जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्यों से लगा हुआ है, इसलिए इनके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आगवानी करना संभव नहीं होगा। इसलिए 26 मई तक राज्य में कोई ट्रेन न भेजी जाएगा।’