सतीश बंसल, सिरसा:
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा टीम सुमित मेहता ने छात्र नेता राकेश के नेतृत्व में विवि के रजिस्ट्रार राजेश कुमार बंसल को विद्यार्थियों की प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रजिस्ट्रार= राजेश कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिन में विद्यार्थियों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता संतलाल सैंडी ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ यूनिवर्सिटी खिलवाड़ कर रही है, विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर काफी दिनों से यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने से विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि रिजल्ट व डीएमसी को लेकर काफी दिनों से वे यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं।
इस मौके पर उपस्थित रहे
रिजल्ट व डीएमसी न मिलने से उनका आगे कहीं न तो एडमिशन हो रहा है और न वे किसी जॉब के लिए अप्लाई कर पा रहे हैं। यूनिवर्सिटी की खामियों का हर्जाना विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। छात्र नेता सुमित मेहता ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तानाशाही रवैया अपनाते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। पिछले दिनों से विद्यार्थियों को पास से फेल, सभी रिजल्ट में आरएलए, गलत रिजल्ट व हाथों से पीडीएफ बनाकर रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है। उनकी सरकार से यही मांग हैं कि इस यूनिवर्सिटी के रिजल्ट ब्रांच की जांच हो। उन्होंने चेताया कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सरकार एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर राकेश, विजय अरोड़ा, प्रेमचंद, संतलाल सैंडी, चंद्रशेखर, आजाद, राजेन्द्र, सतबीर सहनी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: मादक पदार्थ रोकथाम को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक